/newsnation/media/media_files/2025/07/09/rishabh-pant-2025-07-09-21-41-20.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. मैच से एक दिन पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत से प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा गया तो वहां भी उन्होंने इसका जवाब साफ तरीके से नहीं दिया.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस बरकरार
बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया था, लेकिन दूसरे मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ये साफ कर दिया था कि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की खेलेंगे, लेकिन उन्हें किसकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा यह साफ नहीं हुआ है. अब जब मैच से एक दिन पहले उप-कप्तान ऋषभ पंत प्लेइंग XI और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया. तो पंत ने खुलकर कुछ नहीं बोला.
प्लेइंग 11 के सवाल पर ऋषभ पंत ने दिया गोल-मोल जवाब
ऋषभ पंत ने कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं और इसे लेकर चर्चा हो रही है. कभी-कभी 2 दिन में ही विकेट बदल जाते हैं. हम उस हिसाब से ही फैसला लेंगे. पंत के इस जवाब से साफ हो गया है कि मैच के दिन यानी 10 जुलाई को पिच का मिजाज देखने के बाद ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का फैसला लिया जाएगा. अब इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरती है ये देखने वाली बात होगी.
लॉड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'वो नहीं होते तो मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता', विराट कोहली ने किसके लिए कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में इतिहास रचने के बेहद करीब ऋषभ पंत, ये काम करते ही सहवाग और रोहित को छोड़ देंगे पीछे