Virat Kohli On Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 जून 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब संन्यास के बाद पहली बार विराट कोहली ने खुलकर बात की है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का क्रेडिट पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री को दिया है. कोहली ने बताया कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का सपोर्ट नहीं होता तो उनका टेस्ट करियर वैसा नहीं होता, जैसा कि आज है.
रवि शास्त्री को लेकर क्या बोले विराट कोहली?
हाल में युवराज सिंह के एक इवेंट में विराट कोहली और रवि शास्त्री एक ही मंच पर थे. इस इवेंट को होस्ट गौरव कपूर कर रहे थे. इस दौरान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा कि 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो रवि भाई का साथ नहीं होता तो शायद मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता'. कोहली ने आगे कहा कि 'जिस तरह रवि भाई ने हर बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरा समर्थन किया, ऐसा कम देखने को मिलता है. वह मेरे टेस्ट करियर का अहम हिस्सा रहे हैं'.
विराट कोहली की दाढ़ी के बाल हुए सफेद
विराट कोहली ने टेस्ट करियर से अचानक रिटायरमेंट के फैसले पर कहा कि 'जब आपको दिखे कि हर 4 दिन में दाढ़ी के बालों को व्हाइट से ब्लैक करना पड़ता है, तब आप समझ जाते हैं कि अब वक्त हो गया है'. बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के कुछ दी दिन के भीतर विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट लेकर सभी का चौंका दिया था. किसी की उम्मीद नहीं थी कि कोहली अपना फेवरेट फॉर्मट टेस्ट को इतनी जल्दी छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में इतिहास रचने के बेहद करीब ऋषभ पंत, ये काम करते ही सहवाग और रोहित को छोड़ देंगे पीछे
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ कैसा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड? लॉड्स में टीम इंडिया के लिए हो सकते हैं खतरनाक