India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉड्स में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. प्लेइंग 11 में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की बॉलिंग अटैक काफी कमजोर नजर आई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की पेस अटैक मजबूत होगी. चलिए जानते हैं कि भारत के खिलाफ आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है.
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 42 विकेट चटकाए हैं. 45 रन देकर 6 विकेट हासिल करना उनके बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं भारत के खिलाफ आर्चर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. ये दोनों मुकाबले भी उन्होंने भारत में खेले हैं, जिनके 3 पारियों में आर्चर ने 4 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड के मैदानों पर खतरनाक हो जाते हैं आर्चर
टीम इंडिया के खिलाफ 75 रन देकर 2 विकेट लेना उनका बेस्ट गेंदबाजी है. भले ही आर्चर के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के पिच पर वो Team India के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. आर्चर ने अपने देश में 8 टेस्ट मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं. वहीं लॉर्ड्स में सिर्फ 1 मैच खेले हैं और 5 विकेट ले चुके हैं.
2021 में जोफ्रा आर्चर ने खेला था आखिरी टेस्ट मैच
जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. वो 2021 से टीम से बाहर चल रहे थे. आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही फरवरी 2021 में अहमदाबाद में खेला था, जिसके बाद वो चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. अब आर्चर 4 साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: आकाश दीप ने अब ICC टेस्ट रैकिंग में बिखेरा जलवा, 39 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर कई गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैकिंग में जो रूट से उन्हीं के साथी ने छिनी नंबर-1 की कुर्सी, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग