ICC टेस्ट रैकिंग में जो रूट से उन्हीं के साथी ने छिनी नंबर-1 की कुर्सी, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग

ICC Test Rankings: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इंग्लैंड के जो रूट को उन्हें के साथी हैरी ब्रूक ने पीछे छोड़ नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल को भी बंपर फायदा हुआ है.

ICC Test Rankings: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इंग्लैंड के जो रूट को उन्हें के साथी हैरी ब्रूक ने पीछे छोड़ नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल को भी बंपर फायदा हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

ICC Test Rankings Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ने आईसीसी ने नई रैकिंग जारी कर दी है. इस ICC टेस्ट रैकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट से नंबर-1 की कुर्सी छिन गई है. दिलचस्प बात यह है कि उन्हीं के साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने रूट को पीछे छोड़ा है. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है.

हैरी ब्रूक बने ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज

Advertisment

ICC टेस्ट रैकिंग में अब हैरी बूक दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक की रेटिंग अब 886 अंक हो गई है. वहीं जो रूट अब 868 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर घिसक गए हैं. न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. यशस्वी जायसवाल की रेटिंग तो बदली है, लेकिन उनकी रैंकिंग में में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जायसवाल 858 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 813 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर बने हुए हैं.

शुभमन गिल ने15 स्थानों छलांग लगाकर सीधे नंबर 6 पर पहुंचे

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में हुआ है. गिल सीधे 15 स्थानों के छलांग लगाकर ICC टेस्ट रैकिंग में सीधे नंबर-6 पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल की रेटिंग अब बढ़कर 807 की हो गई है.

ऋषभ पंत को हुआ नुकसान

वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 790 की रेटिंग के साथ नंबर-7 पर बने हुए हैं. इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. पंत की रेटिंग अब 790 हो गई है और वो खिसकर संयुक्त रूप से नंबर-7 पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 781 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर ही हैं. उधर इंग्लैंड के विकेट कीपर जेमि स्मिथ ने भी 16 स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 753 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 10 की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  Wimbledon Ticket Price: सस्ती या महंगी, कितने रुपये की आती है विंबलडन की एक टिकट?

Shubman Gill harry brook joe-root ICC Test rankings Lord's Test india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi
Advertisment