Wimbledon Ticket Price: सस्ती या महंगी, कितने रुपये की आती है विंबलडन की एक टिकट?

Wimbledon Ticket Price: हाल ही में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विंबलडन देखने पहुंचे. जिसके बाद लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा हुई कि एक टिकट की कीमत कितनी है? आइए जानें.

Wimbledon Ticket Price: हाल ही में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विंबलडन देखने पहुंचे. जिसके बाद लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा हुई कि एक टिकट की कीमत कितनी है? आइए जानें.

author-image
Raj Kiran
New Update
Cheapest and most expensive Wimbledon Ticket Price

Wimbledon Ticket Price: सस्ती या महंगी, कितने रुपये की आती है विंबलडन की एक टिकट? Photograph: (X)

Wimbledon Ticket Price: इंग्लैंड में इस समय विंबलडन 2025 चल रहा है. टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कई सारे धुरंधर हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 24 ग्रैंड स्लैम विजेता व सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी शामिल हैं. उनका प्री क्वार्टर फाइनल में एलेक्स डि मिनोर से आमना-सामना हुआ था. नोवाक ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

Advertisment

इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, ऋषभ पंत, रवि शास्त्री, दीपक चाहर जैसे भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई सेलिब्रिटी पहुंचे हुए थे. इस बहु प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को देखने के लिए पास खरीदना पड़ता है. जो काफी महंगा होता है. किसी आम आदमी के लिए इस पास को खरीदना बेहद मुश्किल है.

विंबलडन की सबसे सस्ती टिकट की कीमत

विंबलडन के सबसे सस्ते ग्राउंड पास की कीमत 3,012.21 रुपये है. वहीं कोर्ट नंबर 2 और 3 में एक टिकट का दाम 5522.39 रुपये है. कोर्ट नंबर 1 में रो X-ZC में एक टिकट की कीमत 7028.49 रुपये है. कोर्ट नंबर 1 में ही रो R-W में एक टिकट की कीमत 8534.60 रुपये है. नंबर 1 कोर्ट में ही A-Q रो में एक टिकट की कीमत 9036.63 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: बुमराह IN, प्रसिद्ध कृष्णा OUT, कुलदीप खेले तो कौन जाएगा बाहर? तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

विंबलडन की सबसे महंगी टिकट की कीमत

अगर कोई सेंटर कोर्ट के ZA-ZF रो में बैठकर विंबलडन के मैच का लुत्फ उठाना चाहता है, तो उसे एक टिकट के लिए 7530.53 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं सेंटर कोर्ट के U-Z रो के एक टिकट का प्राइस 10040.70 रुपये है.

सेंटर कोर्ट के A-T रो में एक टिकट के बदले 10,542.74 रुपये लगते हैं. बता दें कि टिकट के दाम मैच के दिनों के हिसाब से बदल जाते हैं. 14वें दिन सेंटर कोर्ट के A-T रो में एक टिकट की कीमत 31,628.21 रुपये हो जाएगी.

विराट-अनुष्का को कितने रुपये चुकाने पड़े?

पिछले दिनों विंबलडन 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इसके बदले में पैसे नहीं देने पड़े. दरअसल मशहूर हस्तियों को विंबलडन में आने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते. उन्हें रॉयल बॉक्स में आमंत्रित किया जाता है.

विंबलडन आयोजित करने वाली ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (AELTC) के अध्यक्ष विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सिफारिशों के आधार पर मशहूर हस्तियों, राजघरानों और एथलीटों सहित वीआईपी को निमंत्रण जारी करते हैं।

 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को बैटिंग करते समय बात करना नहीं पसंद, टीम इंडिया के ही एक सदस्य ने किया खुलासा

Tennis Wimbledon Wimbledon News Virat Kohli Wimbledon Wimbledon Ticket Price Wimbledon 2025
      
Advertisment