पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड गुरुवार 10 जुलाई से तीसरा मुकाबले खेलेगी. लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इस मैच को होस्ट करेगा. जहां दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है.
नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह अंतिम-11 का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप किया जा सकता है. इसके अलावा कुलदीप यादव भी व्हाइट जर्सी में एक बार फिर नजर आ सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह ही होगी वापसी?
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया. उनके स्थान पर आकाश दीप खेले थे. जिन्होंने 10 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. बुमराह तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. वह प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस कर सकते हैं. जिनका पहले दो मैचों में प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा.
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया. ऐसे में वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय उनके खेलने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि लॉर्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजों की अधिक मदद मिलेगी. ऐसे में तीसरे टेस्ट में बुमराह टीम का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: 'हर 4 दिन पर दाढ़ी कलर करता हूं', टेस्ट रिटायरमेंट पर पहली बार खुलकर बोले विराट कोहली
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को न खिलाने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी. बर्मिंघम में हुए मैच के आखिरी दिन स्पिनरों को काफी मदद भी मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में चाइनामैन बॉलर को खिला सकती है.
पिछले साल जब इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आई थी, तब कुलदीप ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी तंग किया था. ऐसे में गौतम गंभीर 30 वर्षीय बॉलर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. अगर कुलदीप यादव खेलते हैं, तो ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब