टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. बीते दिन फैंस को काफी समय बाद उनकी झलक देखने को मिली. कोहली युवराज सिंह द्वारा आयोजित यूवीकैन कैंसर फाउंडेशन समारोह में शामिल होने पहुंचे. यहां उनसे रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल किया गया. इसके जवाब में 36 वर्षीय क्रिकेटर ने जो कहा, वो काफी चौंकाने वाला था. फैंस उनका जवाब सुनकर हैरान रह गए.
टेस्ट रिटायरमेंट पर बोले विराट कोहली
विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं. पूरी दुनिया उनकी फिटनेस की कायल है. भारतीय क्रिकेटर ने स्ट्रिक्ट डाइट व वर्कआउट की बदौलत खुद को 36 साल की उम्र में भी चुस्त दुरुस्त रखा है. यही वजह है कि उनके टेस्ट रिटायरमेंट से हर कोई दंग रह गया. सबका यही मानना था कि कोहली के अंदर अभी भी दो साल का क्रिकेट बाकी था. हाल ही में वह अपने इस फैसले पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा,
"मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है. जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगते हैं तो आपको पता चल जाता है कि यही सही समय है".
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब
खास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे
बीते 7 जुलाई को विराट कोहली पहले इंग्लैंड में चल रहे विंबलडन 2025 का मैच देखने पहुंचे. उनके साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. वहीं इसके अगले दिन कोहली एक खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने एनजीओ यूवीकैन फाउंडेशन के लिए धन जुटाने हेतु एक इवेंट का आयोजन किया. इसमें विराट के अलावा क्रिस गेल, केविन पीटरसन, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी मौजूद थे. विराट कोहली ने इस सराहनीय पहल के लिए कैंसर को मात देने वाले युवी की जमकर तारीफ भी की.
यहां देख सकते हैं तस्वीरें
ये भी पढ़ें: 'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ