'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ

पैट कमिंस ने अपने एक हमवतन खिलाड़ी को योद्धा बताया है. ये घातक तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.

पैट कमिंस ने अपने एक हमवतन खिलाड़ी को योद्धा बताया है. ये घातक तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pat Cummins called Mitchell Starc a warrior who is set to play his 100th test in jamaica

'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. कंगारुओं ने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की.

Advertisment

श्रृंखला का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 13 जुलाई से खेला जाएगा. जमैका का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. जहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. उनकी इस उपलब्धि के लिए कप्तान पैट कमिंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की. 

100वां टेस्ट खेलने जा रहे मिचेल स्टार्क

इस सदी के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क एक खास क्लब में शामिल होने जा रहे हैं. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. किसी भी फास्ट बॉलर के लिए ये बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

गौरतलब है कि उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित होता है. हालांकि तमाम बाधाओं को पार करने के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस मुकाम को हासिल करने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल को खूब भाता है लॉर्ड्स का मैदान, पिछली बार खेली थी एक यादगार पारी, भारत को दिलाई थी जीत

कप्तान पैट कमिंस ने जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क के 100 टेस्ट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को एक योद्धा बताया. साथ ही उनके जज्बे की जमकर सराहना की. कमिंस का कहना था कि 100 टेस्ट खेलने के बाद भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना अद्भुत है. कमिंस ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 

"वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर भी 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं 100 मैच खेलने के बाद भी इतनी स्पीड बनाए रखना को बेहद कमाल मानता हूं. वो एक योद्धा है. हर मैच में उतरता है और चाहे कुछ भी हो खेलना चाहता है. वो बहुत कम झंझट वाला खिलाड़ी है".

कुछ इस प्रकार का रहा है टेस्ट करियर

1 दिसंबर, 2011 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक मिचेल स्टार्क ने कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.39 के औसत से 395 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वह 15 बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. 48 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लेफ्ट हैंड पेसर दो बार एक मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में कीर्तिमान रचेंगे शुभमन दिल, एक साथ राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका

Pat Cummins Mitchell Starc AUS vs WI Australia cricket WI vs AUS Cummins Starc pat cummins statement
      
Advertisment