10 जुलाई से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पांचवा मुकाबला खेलने उतरेगी. लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. पिछली बार जब इस मैदान पर इंडियन टीम खेलने उतरी थी, तब उन्होंने इंग्लिश खेमे को करारी शिकस्त दी थी. जिसमें केएल राहुल का योगदान काफी अहम रहा था. सीनियर बैटर ने एक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी.
केएल राहुल को भाता है लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो केएल राहुल पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. उन्होंने पिछली बार इस मैदान पर भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. 12 अगस्त 2021 को खेले गए मुकाबले की पहली पारी में राइट हैंड बैटर ने ओपनिंग करते हुए 129 रन ठोके थे. उनकी ये पारी 250 गेंदों पर आई थी. जिसमें 12 चौके व एक छक्का शामिल था.
इस इनिंग्स के दौरान केएल ने गजब के धैर्य और संयम का परिचय दिया था. इंग्लैंड के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जेम्स एंडरसन व मार्क वुड जैसे घातक पेसर थे. हालांकि राहुल उनके सामने पूरी तरह सहज दिखे थे. जहां एक तरफ टीम के बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक धराशायी होते गए, केएल राहुल को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें: 'हम केवल बुमराह और कोहली की बात करते हैं', पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया ने दर्ज की थी जीत
इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया था. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए.
मेहमान टीम ने 298 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान महज 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
शुभमन गिल की होगी परीक्षा
भारत के टेस्ट कैप्टन के तौर पर पहली सीरीज खेल रहे शुभमन गिल की लॉर्ड्स में कड़ी परीक्षा होगी. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से तीन में उन्हें जीत मिली. वहीं 12 बार इस टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. 4 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में कीर्तिमान रचेंगे शुभमन दिल, एक साथ राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका