/newsnation/media/media_files/2025/07/09/sourav-ganguly-2025-07-09-07-42-22.jpg)
'हम केवल बुमराह और कोहली की बात करते हैं', पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई यंग टीम इंडिया ने पिछले दिनों बर्मिंघम में नया इतिहास लिखा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम ने पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता. बीते दिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एएनआई के साथ बात करते हुए इंडियन टीम की तारीफ की. साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह व विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही.
गांगुली ने बुमराह-कोहली पर कही ये बात
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते दिन इंग्लैंड में भारत के प्रदर्शन को लेकर बात की. उन्होंने एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि लोग केवल बुमराह और कोहली की बात करते हैं मगर इंडियन टीम में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड प्लेयर्स मौजूद हैं.
वहीं लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट पर दादा का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम वहां भी झंडा गाड़ेगी. इसके अलावा गांगुली ने कुलदीप यादव को खिलाने की सिफारिश की.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में कीर्तिमान रचेंगे शुभमन दिल, एक साथ राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका
पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
"यह एक शानदार जीत थी. दो दिन बाद लॉर्ड्स में टेस्ट मैच है. हमें उम्मीद है कि वे वह टेस्ट मैच भी जीतेंगे. उन्हें शुभकामनाएं. वे बर्मिंघम की तरह ही खेलें. वे निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं चाहता हूं कि कुलदीप खेलें. उनका खेलना बहुत ज़रूरी है. लेकिन हमें परिस्थितियों को देखना होगा. बुमराह भी खेलेंगे. यह वास्तव में एक अच्छी टीम है".
"हमारे लड़के अच्छे हैं. हम सिर्फ़ जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का ज़िक्र करते हैं, लेकिन भारत में अपार प्रतिभा है. आकाशदीप अच्छा है, सिराज अच्छा है. शुभमन अच्छा है. यशस्वी अच्छा है. इस देश में अपार प्रतिभा है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
#WATCH | Kolkata: Former Captain of Indian Cricket Team, Sourav Ganguly says, "It was a great win. Two days later, there is a Test match at Lord's. We hope that they win that Test match too. Best wishes to them. May they play like they played in Birmingham. They will definitely… pic.twitter.com/K0qW4PDZ4u
— ANI (@ANI) July 9, 2025
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से चटाई धूल, 2-1 से नाम किया सीरीज