/newsnation/media/media_files/2025/07/08/sl-vs-ban-2025-07-08-22-20-08.jpg)
SL vs BAN Photograph: (Social Media)
SL vs BAN: श्रीलंका ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 287 रन बनाया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 186 रनों पर ही सिमट गई.
असिथा फर्नांडो और दुष्मंथा चमीरा शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के लिए इस मैच में तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 78 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. वहीं परवेज हुसैन इमोन 28 रन, मेहदी हसन मिराज 28 रन और जैकर अली ने 27 रन बनाए. इसके अलावा बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और पूरी बांग्लादेश की टीम 186 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और दुष्मंथा चमीरा ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि दुनिथ वेल्लालागे और वानिंदु हसरंगा को 2-2 सफलता मिली.
- Won the Test series vs BAN ✅
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
- Won the T20I series vs BAN ✅
Sanath Jayasuriya ERA continues to bring magic for Sri Lanka at Home. pic.twitter.com/qIEBP88cIT
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका की टीम ने 13 रन के स्कोर पर निशान मधुश्का के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद नंबर-3 पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए. कुसल मेंडिस ने ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ अर्धशतकीय पार्टरनशिप की. इसके बाद उन्होंने कामेंदु मेंडिस और चरित असलंका के साथ शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम एक अच्छा और मैच जीतने लायक स्कोर बनाने में सफल रही. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 144 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. वहीं चरित असलंका ने 58 और पथुम निसंका ने 35 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: लॉड्स में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, विराट ही नहीं सचिन का नाम भी लिस्ट में नहीं शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में बुमराह से कई ज्यादा बेहतर है मोहम्मद सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड, Team India के लिए अहम होगी भूमिका