India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. पिछला मैच जीतकर टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम लॉड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं इस मैच में केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है.
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
दरअसल लॉड्स में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 11वें नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में खेले गए अपने 5 टेस्ट मैचों में 195 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं.
अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में राहुल 44 रन बना देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि लॉर्ड्स में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 508 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल है. वहीं 354 के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे और 340 के साथ सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं.
लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल के शानदार है टेस्ट रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है. केएल राहुल इस मैदान पर एक शतक भी लगा चुके हैं. राहुल का यहां हाईस्कोर 129 रन रहा है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में राहुल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक भी लगाया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में राहुल का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: लॉड्स में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, विराट ही नहीं सचिन का नाम भी लिस्ट में नहीं शामिल
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी रिकॉर्ड की कुर्बानी, वियान मुल्डर ने बताया क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड