Most Run at Lords: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. यहां किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना अहम होता है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में ही खेला जाने वाला है. तो आइए आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस मैदान पर सेंचुरी बनाई है.
विराट और सचिन के नाम नहीं
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के कई मैदानों पर खूब रन बनाए हैं, लेकिन लॉड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के टॉप-5 में भी उनका नाम शामिल नहीं हैं. सचिन ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 195 रन बनाए. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन के नाम लॉड्स में एक शतक भी नहीं है. वहीं, विराट कोहली ने यहां 3 टेस्ट खेले, जिसमें 127 रन बनाए. कोहली के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं आया है. जो वाकई हैरान करने वाली बात है.
ये हैं लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
दिलीप वेंगसरकर - 508 रन, 3 शतक, 1 अर्धशतक
राहुल द्रविड़ - 354 रन, 1 शतक और 2 अर्धशतक
सुनील गावस्कर - 340 रन, 2 अर्धशतक
वीनू मांकड़ - 333 रन, 1 शतक, 3 अर्धशतक
गुंडप्पा विश्वनाथ - 272, 1 शतक
लॉड्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
टीम इंडिया का लॉड्स में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद की खराब है. इसे देख शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. भारत ने लॉड्स के मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि भारत ने 12 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहा है, लेकिन भारत के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले 3 टेस्ट मैचों में से 2 में उन्हें जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी रिकॉर्ड की कुर्बानी, वियान मुल्डर ने बताया क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, भारतीय कप्तान शुभमन गिल का तोड़ा रिकॉर्ड