Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली गई, जिसे टीम इंडिया ने 3-2 से अपने नाम किया. इस सीरीज में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर रहे. इस सीरीज में वैभव ने 71 के औसत और 174.01 के स्ट्राइक रेट से कुल 355 बनाए. इसके साथ ही वैभव ने एक नया इतिहास रच दिया और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त किया शुभमन गिल का रिकॉर्ड
अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम था, लेकिन वैभव ने गिल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कुल 351 रन बनाए थे. अब वैभव सूर्यवंशी ने 355 रन बना दिए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू हैं, जिन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 291 रन बनाए थे. लिस्ट में चौथे नंबर पर फिर से शुभमन गिल हैं. गिल ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. वहीं 244 रनों के साथ आदित्य श्रीकांत 5वें नंबर पर हैं.
यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
355 वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड, 2025
351 शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2017
291 अंबाती रायडू बनाम इंग्लैंड, 2002
278 शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2017
244 आदित्य श्रीकांत बनाम इंग्लैंड, 2005
वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में जड़ा था शतक
इंग्लैंड के खिलाफ इस यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में ही तूफानी शतक लगाकर नया कीर्तिमान रचा था. यह यूथ वनडे में अब तक का सबसे तेज शतक था. उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ 20 गेंद पर फिफ्टी जड़ा जो यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी शैली दिखाई थी. वो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बने थे. अब वैभव सूर्यवंशी की नजरें आगामी दो यूथ टेस्ट मैच पर टिकी हैं, जो 12 जुलाई से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में बुमराह से कई ज्यादा बेहतर है मोहम्मद सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड, Team India के लिए अहम होगी भूमिका
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभमन गिल के सामने होगा टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड, जो 73 सालों से है अटूट