IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने दर्जनों रिकॉर्ड तोड़े और अब लॉर्ड्स में भी उनके पास 73 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. मगर, उसके लिए गिल एंड कंपनी को एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज करनी होगी.
शुभमन गिल ने बनाए 430 रन
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड्स तोड़े. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हुए थे. गिल ने एक टेस्ट मैच में 430 रन बनाए और इसी के साथ वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए. जिस अंदाज में गिल ने एजबेस्टन में बल्लेबाजी की, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लॉर्ड्स में भी वह अपने बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स धराशाही कर सकते हैं.
73 साल पुराना रिकॉर्ड
एजबेस्टन के बाद अब सभी की नजरें लॉर्ड्स टेस्ट पर हैं, जहां एक बार फिर कई रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं, जिसमें 73 साल पुराना एक रिकॉर्ड शामिल है. लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी टेस्ट पारी 184 रनों की है, जो सलामी बल्लेबाज वीनू मांकड़ ने 1952 में खेली थी. पिछले 73 सालों से रिकॉर्ड अटूट है.
टूट सकता है ये रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट की पारी में सबसे बड़ा स्कोर 184 रनों का है. यदि पिछले मैच की बात करें, तो शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, उनके लिए ये 184 रन के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं होगी. हालांकि, गिल ही नहीं, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में मिली हार से बौखलाई इंग्लिश टीम, टीम इंडिया को चकमा देने के लिए हेड कोच ने बनाया ये प्लान
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल