Century at Lords: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. यहां किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना अहम होता है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में ही खेला जाने वाला है. तो आइए आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस मैदान पर सेंचुरी बनाई है.
विराट और सचिन के नाम नहीं शतक
भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर और 123 टेस्ट खेलने वाले विराट कोहली ने दुनियाभर में शतक लगाए हैं, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर उनके बल्ले से सेंचुरी नहीं आई, जो वाकई हैरान करने वाली बात है. सचिन ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 195 रन बनाए. मगर, यहां उनके बल्ले से शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं आया. वहीं, विराट ने यहां 3 टेस्ट खेले, जिसमें 127 रन बनाए, जिसमें कोई शतक और कोई अर्धशतक नहीं आए.
ये हैं लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज
1. दिलीप वेंगसरकर - 3
2. अजीत अगरकर - 1
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1
4. राहुल द्रविड़ - 1
5. सौरव गांगुली - 1
6. वीनू मांकड़ - 1
7. अजिंक्य रहाणे - 1
8. केएल राहुल - 1
9. रवि शास्त्री - 1
10. गुंडप्पा विश्वनाथ - 1
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है?
टीम इंडिया ने लॉड्स में टेस्ट रिकॉर्ड भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ाने वाला है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं 4 मैच ड्रॉ हुए और सिर्फ 3 टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाई है. मगर, अच्छी बात ये है कि भारत ने इस मैदान पर जो पिछले 3 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 2 मैचों में जीत हासिल की. वहीं, पिछले 3 टेस्ट मैचों में भारत ने 2 मैच जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार
ये भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज