IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था और दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा. तो आइए जान लेते हैं कि लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड्स क्या कहता है.
लॉड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड?
लॉड्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ाने वाला है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं 4 मैच ड्रॉ हुए और सिर्फ 3 टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाई है. मगर, अच्छी बात ये है कि भारत ने इस मैदान पर जो पिछले 3 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 2 मैचों में जीत हासिल की.
पिछले 3 टेस्ट मैचों में 2 मैच जीते
एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2014 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछली बार भारत ने 2021 में इंग्लैंड को 151 से हराया.
जीतने वाली टीम को मिलेगी बढ़त
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर एजबेस्टन का किला फतेह कर लिया है. इस मैच को भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. जबकि इससे पहले लीड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब जो टीम अगला मैच जीतेगी, वह सीरीज में बढ़त हासिल करेगी. इसलिए दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन के साथ आकर ये कारनामा करना चाहेंगी. इंग्लैंड ने भले ही एजबेस्टन टेस्ट हारा हो, लेकिन इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़ी ही आसानी से घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर भारत को पटखनी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच कितनी तारीख से खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट?