/newsnation/media/media_files/2025/07/07/ind-vs-eng-3rd-test-india-vs-england-next-test-match-will-start-from-10-july-note-date-and-time-2025-07-07-16-13-31.jpg)
ind vs eng 3rd test india vs england next test match will start from 10 july note date and time Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में मिली हार के बाद भारत ने वापसी की और एजबेस्टन में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. अब अगले टेस्ट में भी भारत मजबूत प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. तो आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट सीरीज का अगला यानि तीसरा मुकाबला कितनी तारीख से शुरू होगा.
कितनी तारीख से शुरू होगा तीसरा टेस्ट? (IND vs ENG 3rd Test)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला 10 जुलाई यानि गुरुवार से शुरू होगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से होगा. ये मुकाबला भी शुरुआती दोनों मैचों की तरह 3.30 बजे से शुरू होगा.
1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है टेस्ट सीरीज
शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने एजबेस्टन का किला फतेह किया और 336 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की. जबकि इससे पहले लीड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब जो टीम अगला मैच जीतेगी, वह सीरीज में बढ़त हासिल करेगी और दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन के साथ आकर ये कारनामा करना चाहेंगी.
लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड?
लॉर्ड्स में भारत ने अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें भारत को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, 5 मैच ड्रॉ रहे हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. यहां भारत की जीत का विनिंग प्रतिशत 10.50 है.
अगर, लॉर्ड्स में भारत के पिछले 3 टेस्ट मैचों की बात करें, तो 2014 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. फिर 2018 में भारतीय टीम को इस मैदान पर पारी और 159 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में भारत ने 151 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, पहले नंबर पर है भारतीय दिग्गज का नाम
ये भी पढ़ें: हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'