/newsnation/media/media_files/2025/07/08/novak-djokovic-instagram-story-for-virat-kohli-2025-07-08-10-49-57.jpg)
Novak Djokovic Instagram Story For Virat Kohli Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Novak Djokovic Instagram Story For Virat Kohli: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोमवार को विंबलडन 2025 के क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान देखा गया. विरुष्का के अलावा भी कई बड़े सेलिब्रिटीज इस मैच को देखने पहुंचे थे, जिसमें जो रूट, ऋषभ पंत, रोजर फेडरर जैसे तमाम दिग्गज शामिल रहे. मगर, जोकोविच ने मैच खत्म होने के बाद खुद अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को शुक्रिया अदा किया.
जोकोविच ने विराट को कहा शुक्रिया
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 का मैच देखने पहुंचे और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नोवाक जोकोविच की तारीफ करते हुए स्टोरी शेयर की. इसके बाद नोवाक ने विराट की इस इंस्टा स्टोरी को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया और लिखा- थैंक्यू फॉर सपोर्टिंग.
Instagram story of Novak Djokovic for the Support of Virat Kohli at Wimbledon 🐐 pic.twitter.com/UzxERDhiOs
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2025
जोकोविच ने जीता मुकाबला
विंबलडन 2025 के जिस मैच को देखने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे थे, उसे नोवाक जोकोविच ने जीता, जो विंबलडन में उनकी 101वीं जीत थी. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच अपने पहले सेट में 1-6 से पीछे रह गए. लेकिन, फिर उन्होंने गजब की वापसी की और अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर धमाकेदार कमबैक किया और एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. जोकोविच की इस शानदार जीत पर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'क्या मैच था. यह ग्लेडिएटर नोवाक जोकोविच के लिए हमेशा की तरह ही था.'
लंदन में परिवार के साथ रहते हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से लंदन में ही रह रहे हैं. उन्होंने बेटे के जन्म से पहले ही लंदन में रहना शुरू कर दिया था और अब वह पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ लंदन में ही रहते हैं. वह क्रिकेट खेलने के लिए भारत आते हैं और फिर लंदन लौट जाते हैं. पिछली बार वह आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आए थे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly Net Worth: सौरव गांगुली की नेट वर्थ है इतनी, रिटायरमेंट के बाद भी होती है रईस क्रिकेटर्स में गिनती