Sourav Ganguly Net Worth: 8 जुलाई मंगलवार को सौरव गांगुली अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय दिग्गज के लिए बर्थडे विशेज का तांता लगा हुआ है. गांगुली भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कप्तानों में से एक हैं, तभी तो रिटायरमेंट के इतने सालों बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है और उनकी कमाई पर भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. तो आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
ब्रांड एंडॉर्समेंट से करते हैं मोटी कमाई
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज भी एंडॉर्समेंट के लिए ब्रांड्स के चहीते सेलिब्रिटीज हैं. मौजूदा समय में वह कई बड़ी ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिसमें कईयों के एडवरटाइजमेंट में भी दादा को देखा जा सकता है. MyCircle11, Bandhan Bank,Dabur Chyawanprash, Coca-Cola's Kinley, Mankind Pharma कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं, जिन्हें मौजदा समय में दादा एंडॉर्स कर रहे हैं.
सौरव गांगुली की नेट वर्थ कितनी है? (Sourav Ganguly Net Worth)
सौरव गांगुली के नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो गांगुली 700 करोड़ (करीब 85 मिलियन डॉलर) के मालिक हैं. लंदन, कोलकाता और भारत के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शहरों में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दादा आज भी भारत के सबसे रईस क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
प्रॉपर्टी और असेट्स
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सौरव गांगुली खानदानी अमीर शख्सियत हैं और उनके पास काफी खानदानी प्रॉपर्टीज भी होंगी. हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
घर - गांगुली कोलकाता में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
रियल स्टेट - दादा के पास लंदन में एक आलीशान 2BHK अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत सार्वजनिक तो नहीं है, मगर आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि लंदन में इस फ्लैट की कीमत कितनी होगी.
बिजनेस इनवेस्टमेंट - गांगुली ने कई बिजनेस में निवेश किया हुआ है, जिसमें 'फ्लिक्सट्री' नामक एक डिजिटल एंटरटेनमेंट स्टार्टअप और 'क्लासप्लस' नामक एक एडटेक कंपनी शामिल है.
लग्जरी गाड़ियों का भी है कलेक्शन
सौरव गांगुली भी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
ये भी पढ़ें: हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'