IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी और फिर एजबेस्टन टेस्ट को टीम इंडिया ने अपना नाम किया. इस हार के बाद अब मेजबान टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके लिए हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने पिच के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शंस दिए हैं.
पिच क्यूरेटर को दिया स्पेशल इंस्ट्रक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि एजबेस्टन टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की पिच पर पेस और बाउंस के साथ-साथ मूवमेंट की भी मांग की है. जानकारी सामने आई है कि ब्रैंडन मैकुलम ने MCC के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से लॉर्ड्स पिच पर थोड़ा अधिक गति और उछाल के साथ-साथ साइडवेज मूवमेंट की मांग की है.
एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद कोच ने कही थी ये बात
भारत के हाथों एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने पिच को लेकर बयान दिया था. जहां, उन्होंने कहा था कि, अगला मुकाबला रोमांचक होगा लेकिन इसके लिए पिच में थोड़ी जान होनी चाहिए. इतना ही नहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने तो हार का पूरा ठीकरा ही एजबेस्टन की पिच पर फोड़ दिया था और कहा था कि ये पिच भारत के लिए अधिक अनुकूल थी.
जोफ्रा आर्चर की एंट्री पक्की
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं हुए. लेकिन, अब रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले मैच में आर्चर की वापसी होने वाली है. हेड कोच ने एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद ये बताया था कि आर्चर सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं और यदि ऐसा है, तो यकीनन इंग्लिश टीम अपने स्टार पेसर को टीम में शामिल कर भारत के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहेगी. जोफ्रा को प्लेइंग-11 में क्रिस वोक्स की जगह शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: आकाशदीप को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए BCCI कितने पैसे देती है? सैलरी के अलावा मैच फीस में भी मिलती है मोटी रकम
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल