IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रहे आकाशदीप का नाम चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट लिए, जिसमें उनके करियर का पहला फाइफर भी शामिल रहा. तो आइए आपको बताते हैं कि आकाशदीप एक टेस्ट मैच से कितनी कमाई करते हैं और जो उन्होंने फाइफर लिया उसके लिए बोर्ड उन्हें कितने पैसे देगा.
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं आकाशदीप
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 ग्रेड हैं, जिसके अनुसार ही खिलाड़ियों को सैलरी मिलती है. आकाशदीप की बात करें, तो बोर्ड ने उन्हें ग्रेड-C में रखा है, जिसके तहत उन्हें सैलरी के तौर पर 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
एक टेस्ट मैच खेलने के लिए मिलते हैं कितने पैसे?
आकाशदीप ने भारत के लिए अब तक कुल 8 टेस्ट मैच जीते हैं, इसलिए उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं. दरअसल, बोर्ड ने टेस्ट मैचों के लिए मिलने वाली मैच फीस खिलाड़ियों के अनुभव के आधार पर मिलती है.
स्पेशल प्रदर्शन पर भी मिलता है रिवॉर्ड
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें रिवॉर्ड भी देता है. बीसीसीआई की ओर से आकाशदीप को रिवॉर्ड के तौर पर 5 लाख रुपये मिलेंगे, क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में फाइफर लिया और एक मैच में 10 विकेट चटकाने का भी कारनामा किया.
कितनी है आकाशदीप की नेट वर्थ?
भारतीय स्टार पेसर आकाश दीप की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी नेट वर्थ 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है. उनके पास कमाई के कई जरिए हैं. वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्हें 8 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा वह एंडॉर्समेंट और एडवरटाइजमेंट से भी कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार