India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद एजबेस्टन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की. अब भारत-इंग्लैंड का सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. लॉर्ड्स में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. चलिए इस ऑर्टिकल में बताते हैं कि बुमराह और सिराज का लॉर्ड्स में कैसा रिकॉर्ड है.
जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स के ग्राउंड पर ऐसा है रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक सिर्फ 1-1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. बुमराह ने इस मैच के दोनों पारियों में कुल 3 विकेट ही चटकाए हैं. उन्होंने 37.33 के औसत से बल्लेबाजी की है, लेकिन मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड यहां बुमराह से थोड़ा बेहतर है.
लॉर्ड्स में मोहम्मद सिराज का ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अपने एकलौते टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 15.75 के औसत से गेंदबाजी की है. इस दौरान 32 रन 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे. अब लॉड्स टेस्ट में भी सिराज के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है.
आकाश दीप पर भी रहेगी सभी नजरें
आकाश दीप का भी लॉड्स टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा. बर्मिंघम के एजबेस्टन में जिस तरह आकाश दीप ने गेंदबाजी की उसके बाद प्लेइंग 11 से उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा. आकाश दीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी Team India और फैंस आकाश दीप से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में मिली हार से बौखलाई इंग्लिश टीम, टीम इंडिया को चकमा देने के लिए हेड कोच ने बनाया ये प्लान
यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने ऐसे सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केक के डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान, वीडियो वायरल