/newsnation/media/media_files/2025/07/08/ms-dhoni-celebrate-his-44th-birthday-with-family-cut-special-cake-video-goes-viral-2025-07-08-14-11-42.jpg)
ms dhoni celebrate his 44th birthday with family cut special cake video goes viral Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एमएस धोनी ने 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन अपने करीबियों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ms dhoni celebrate his 44th birthday with family cut special cake video goes viral Photograph: (social media)
MS Dhoni Viral Video: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने एक बार फिर अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया. जी हां, माही ने अपना बर्थडे किसी हाई-फाई होटल में नहीं बल्कि अपने परिवार वालों के साथ सादगी से सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खासतौर पर केक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.
भारत के सबसे रईस क्रिकेटर्स में शामिल एमएस धोनी अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आते हैं.
अब अपने 44वें जन्मदिन के खास पलों को परिवार के साथ ही सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि माही के एक तरफ साक्षी धोनी हैं, तो दूसरी तरफ जीवा हैं. मगर, सबका ध्यान तो उनके केक पर है, जिसपर जिसपर कूल लुक वाले एमएस का फाउंटेंट वाला स्टैचु भी रखा है.
MS Dhoni birthday celebration with Family 💛 pic.twitter.com/SLSn9fUhlr
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) July 8, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस फिलहाल आईपीएल में एक्टिव हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने माही को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौरपर रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था. मगर, आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा और वह अंक तालिका में 10वें नंबर पर रही.
सीजन में अपने सफर के खत्म होने पर माही ने फ्यूचर को लेकर भी बयान दिया था और कहा था कि आने वाले वक्त में वो डिसाइड करेंगे कि आगे खेलना है या नहीं. ये फैसला वो अपनी फिटनेस को देखते हुए लेंगे. ऐसे में फैंस आईपीएल 2026 में एक बार फिर एमएस को खेलते देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: आकाशदीप को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए BCCI कितने पैसे देती है? सैलरी के अलावा मैच फीस में भी मिलती है मोटी रकम