'उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब

एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था. अब भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से उन्हें करारा जवाब मिला है.

एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था. अब भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से उन्हें करारा जवाब मिला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sitanshu Kotak perfect Reply to Ben Stokes on his statement about edgabston test

'मुझे नहीं लगता ये उस तरह की पिच थी', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन में खेला गया था. जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 336 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisment

उन्होंने इसे सबकॉन्टिनेंट जैसी बताई थी. हालांकि इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक इससे सहमति नहीं रखते हैं. उन्होंने बीते दिन इसको लेकर बड़ा बयान दिया. जहां वह एजबेस्टन की पिच को लेकर बात करते हुए नजर आए. 

भारतीय कोच का स्टोक्स को जवाब

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दी थी. उन्होंने 58 साल के इतिहास में पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हालांकि इस हार को हजम नहीं कर सके. उन्होंने पिच में खामी निकालते हुए कहा कि यह तेज गेंदबाजों के लिए कम और स्पिनरों के लिए अधिक मददगार थी. बीते दिन भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक प्रेस कांफ्रेंस करने आए. 

जहां उनसे स्टोक्स के इस बयान को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना था कि यह स्विंग वाली पिच ही थी. बस आखिरी दिन फुटमार्क की वजह से हल्की सी स्पिन मिली.

ये भी पढ़ें: 'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ

सितांशु कोटक ने दिया ये बयान

"मुझे पर्सनली वो विकेट (एजबेस्टन) सबकॉन्टिनेंट जैसी नहीं लगी. क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने जब गेंदबाजी की, तब गेंद पूरे समय मूव कर रही थी. दूसरी पारी में भी 40 ओवर के बाद भी गेंद हवा में लहरा रही थी. आखिरी दिन थोड़ा स्पिन हुआ. लेकिन अगर आप इतनी सख्त पिच बनाओगे, तब पैरों के निशान तो पड़ेंगे. जिसकी वजह से पांचवे दिन रविंद्र जडेजा की गेंदें घूमी. लेकिन ओवरऑल मुझे लगता है कि उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की".

इंग्लिस कैप्टन ने कही थी ये बात

दूसरा टेस्ट हारने के बाद बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच शो के दौरान कहा था, "सच कहूं तो, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, यह सबकॉन्टिनेंट की पिच जैसी होती गई. शुरुआत में इसमें थोड़ी-बहुत दिक्कत ज़रूर थी और मुझे लगता है कि हमने शुरुआत में ही इसका भरपूर फायदा उठाया. फिर यह हमारे लिए वाकई मुश्किल होता गया. ज़ाहिर है भारतीय आक्रमण उन परिस्थितियों के आदी हैं, उन्हें उन परिस्थितियों का सामना करना आता था और वे हमसे थोड़ा बेहतर जानते थे. लेकिन हां, इस हार से ज़्यादा निराश होने की कोई बात नहीं है".

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल को खूब भाता है लॉर्ड्स का मैदान, पिछली बार खेली थी एक यादगार पारी, भारत को दिलाई थी जीत

ind-vs-eng ben-stokes india england series ben stokes statement Sitanshu Kotak Sitanshu Kotak Statement
      
Advertisment