ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. वह पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. पहले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत में ऋषभ का बेहद अहम योगदान था.
27 वर्षीय बैटर की बल्लेबाजी का तरीका बाकियों से अलग है. वह जब क्रीज पर होते हैं तब ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते. हाल ही में इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया.
ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा
ऋषभ पंत मैदान पर अपने अजीबोगरीब शॉट लगाने के लिए काफी मशहूर हैं. इसके अलावा उनकी बैटिंग का स्टाइल बाकियों से थोड़ा भिन्न है. जब वह क्रीज पर होते हैं, तब अपने साथी खिलाड़ी से बात नहीं करते.
बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस राज से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि पंत को लगता है कि वो अधिक बात करेंगे तो उनकी मानसिकता बदल जाएगी. जिससे उनके आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब
भारतीय कोच ने दिया ये बयान
सितांशु कोटक से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा, 'ऋषभ पंत के बैटिंग पार्टनर्स का उनसे बात न करना कितना महत्वपूर्ण है'? भारतीय कोच ने इसके जवाब में कहा,
"ऋषभ असल में इस बारे में बहुत बात करते हैं कि वह क्या करते हैं, कब करते हैं, क्यों करते हैं. मेरे हिसाब से, वह बोलते हैं, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अपनी बल्लेबाजी के दौरान ज़्यादा बात करना पसंद नहीं है. क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी मानसिकता बदल जाती है और वह गलत फ़ैसले ले लेते हैं.
"ऐसा सिर्फ़ बल्लेबाज़ी के दौरान ही होता है. इसके अलावा, वह दूसरे बल्लेबाज़ों के बारे में भी बात करते हैं, अपने बारे में भी, और वह जो करना चाहते हैं उसकी उचित योजना भी बनाते हैं. क्योंकि बिना किसी योजना के टेस्ट शतक बनाना या इस स्तर पर सफल होना इतना आसान नहीं है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ