India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास कीर्तिमान रचने कौ मौका होगा.
ऋषभ पंत के पास लॉर्ड्स टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान रचने का शानदार मौका होगा. पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 86 छक्के लगा चुके हैं. अब उनके पास वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है.
ऋषभ पंत के पास वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के लगाए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने टेस्ट में कुल 88 छक्के लगाए हैं. अब ऋषभ पंत के पास इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है. वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 5 छक्कों की जरूरत है. वहीं रोहित को पीछे छोड़ने के लिए पंत को सिर्फ 3 छक्के की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
- वीरेंद्र सहवाग: 90 सिक्स
- रोहित शर्मा: 88 सिक्स
- ऋषभ पंत: 86 सिक्स
- एमएस धोनी: 78 सिक्स
- रवींद्र जडेजा: 72 सिक्स
इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में ऋषभ पंत (Rihabh Pant) अब तक 13 छक्के जड़ चुके हैं. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में पंत के लिए सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने मुश्किल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ कैसा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड? लॉड्स में टीम इंडिया के लिए हो सकते हैं खतरनाक
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैकिंग में जो रूट से उन्हीं के साथी ने छिनी नंबर-1 की कुर्सी, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग