इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को आईसीसी रैंकिंग में इसका इनाम मिला है. 36 वर्षीय अनुभवी क्रिकेटर टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर की लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार हैं. भारतीय धुरंधर को कोई भी खिलाड़ी पछाड़ नहीं पाया है.
उनके और नंबर 2 पर काबिज खिलाड़ी के बीच काफी रेटिंग्स का फासला है. जो जडेजा के वर्चस्व को दर्शाता है. टॉप-10 टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में जडेजा इकलौते भारतीय हैं.
नंबर 1 की पोजीशन पर रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय सुर्खियों में हैं. दरअसल आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उनकी तूती बोल रही है. जहां सौराष्ट्र के क्रिकेटर नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. दूसरा खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं है.
रविंद्र जडेजा 391 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. उनके बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेंहदी हसन दूसरे स्थान पर हैं. बांग्लादेशी खिलाड़ी के 305 अंक हैं. उनके और जडेजा के बीच 86 अंकों का फासला है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत के जवाब से इंग्लैंड की बढ़ गई होगी टेंशन
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा
रविंद्र जडेजा इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत में इस खिलाड़ी का काफी अहम योगदान रहा. जहां उन्होंने पहली पारी में 137 गेंदों पर 89 रन ठोके. वहीं दूसरी पारी में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज 69 रनों की लाजवाब पारी खेलने में सफल रहे.
इतना ही नहीं, जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉश टंग का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट की बात करें तो 36 साल के ऑलराउंडर 11 और 25 के स्कोर बनाने के साथ एक विकेट भी चटकाया था.
तीसरे टेस्ट में फिर एक्शन में दिखेंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा. लॉर्ड्स का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया को अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी.
यहां देख सकते हैं आईसीसी का पोस्ट
ये भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा