/newsnation/media/media_files/2025/07/10/italy-vs-scotland-2025-07-10-10-11-46.jpg)
इटली ने क्रिकेट में लहराया परचम, अपने से मजबूत टीम को दी शिकस्त, विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब Photograph: (X)
नीदरलैंड में इस समय आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप रीजन फाइनल चल रहा है. जिसमें पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके तहत बीते 9 जुलाई को इटली और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को इटली ने जीत लिया.
उन्होंने अपने से ऊपर के रैंक वाली टीम को 12 रनों से हराकर सबको चौंका दिया. जीत के साथ वह 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में क्वालीफाई करने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है.
इटली ने स्कॉटलैंड को हराकर किया कमाल
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इटली के कप्तान जो बर्न्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. एमिलियो गे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों का योगदान दिया. उनकी ये पारी महज 21 गेंदों पर आई. जिसमें 6 चौके व दो छक्के शामिल रहे.
वहीं आखिर में ग्रांट स्टीवर्ट के बल्ले से भी 27 बॉल पर 44 रनों की पारी आई. स्कॉटलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो माइकल लीस्क ने 3 विकेट हासिल किए. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई स्कॉटलैंड निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. ओपनर जॉर्ज मुंजे ने 61 बॉल पर 72 रन बनाए. वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन ने भी 46 रन जड़े. हालांकि ये पारियां उनकी टीम के काम नहीं आ सकी.
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा, नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा, टॉप 10 में भारत के इकलौते
टी20 विश्व कप 2026 में क्वालीफाई करने के करीब
इटली के पास पहली बार टी20 विश्व कप खेलने का मौका है. स्कॉटलैंड को हराने के बाद इस टीम के भारत और बांग्लादेश में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. बता दें कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप रीजन फाइनल में टॉप-2 में फिनिश करने वाली दो टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी.
इटली अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. जो बर्न्स की अगुवाई वाली टीम के 3 मैचों में दो जीत समेत कुल 5 अंक हो गए हैं. उनका एक मैच नो रिजल्ट रहा था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
A bolt out of the blue ⚡
— FanCode (@FanCode) July 9, 2025
Italy take a massive step towards World Cup qualification as they beat Scotland by 12 runs in the T20 World Cup European qualifier #ItalyCricket#T20WCQualifierpic.twitter.com/LGgLpJ4vvL
ये भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा