IND vs ENG: ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन पंत के बाएं हाथ की उंगली में चोट आई. जिसके बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान से बाहर चले गए.
उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने के लिए आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को खेल के दौरान पंत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने 27 वर्षीय खिलाड़ी की इंजरी पर अपडेट दिया.
ऋषभ पंत की चोट से भारत को झटका
ये वाकया 34वें ओवर के दौरान हुआ. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर इंग्लैंड के बैटर ओली पोप मौजूद थे. ओवर की पहली गेंद बुमराह ने पोप को लेग स्टंप से बाहर डाली. बॉल पोप के पैड को छूकर लेग साइड की तरफ गई. विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने इसे रोकने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके दस्तानों से छिटक गई. इस दौरान ऋषभ की बायीं तर्जनी उंगली में चोट लग गई.
वह दर्द से कराहते हुए नजर आए. टीम के फिजियो ने फौरन आकर उनका उपचार किया. जिसके बाद वह थोड़ी देर तक मैदान पर बने रहे. मगर उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि ओवर खत्म होते ही ये खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की ड्यूटी पर आए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो
बीसीसीआई की ओर से आया अपडेट
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि पंत की बायीं तर्जनी इंजर्ड हो गई है. मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. BCCI ने लिखा,
"टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ऋषभ की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं".
बैटिंग करने उतरेंगे या नहीं?
टीम इंडिया यही कामना कर रही होगी कि ऋषभ पंत ठीक हो जाएं. गौरतलब है कि वह बल्ले से अब तक बेहतरीन योगदान देते हुए आ रहे हैं. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में उनका खेलना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा. फिलहाल पंत को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं आया है. मैच के दूसरे दिन पता चलेगा वह विकेटकीपिंग और सबसे अहम बैटिंग करने आते हैं या नहीं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान बेन स्टोक्स बैटिंग के दौरान हुए चोटिल, जानें कितनी गंभीर है इंजरी