भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. बीते 10 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन था. जहां मेजबान इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए इस टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे.
जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर बने हुए हैं. हालांकि स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें पहले दिन के आखिरी सेशन में इंजरी हुई. जिसके बाद दूसरे दिन उनके खेलने पर संशय बन गया. साथी खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स की चोट पर अपडेट दिया है.
मैच के पहले ही दिन बेन स्टोक्स चोटिल
बेन स्टोक्स टीम इंडिया के विरुद्ध चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेफ्ट हैंड बैटर ने पहले दिन स्टंप्स के समय 39 रन बना लिए थे. उनकी ये इनिंग्स 102 गेंदों पर आई. जिसमें 3 चौके शामिल हैं. स्टोक्स बैजबॉल के इतर पारंपरिक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. हालांकि मैच के पहले ही दिन उनकी कमर में चोट आ गई.
पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान 34 वर्षीय खिलाड़ी कमर में दर्द से परेशान नजर आए. इसके बावजूद वह क्रीज पर अपने साथी खिलाड़ी जो रूट के साथ बने रहे. टीम के फिजियो ने मैदान पर आकर उनका उपचार भी किया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाया ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ऐसे किया क्लीन बोल्ड, देखें Video
साथी खिलाड़ी ने चोट पर दिया अपडेट
इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी ओली पोप ने उम्मीद जताई है कि कप्तान बेन स्टोक्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. वह शुक्रवार को खेल के दूसरे दिन दुबारा क्रीज पर लौटेंगे. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पोप ने बताया,
"उम्मीद है कि वह कुछ जादुई कर पाएंगे और ज़ोरदार वापसी करेंगे. मैंने उन्हें उसके बाद से नहीं देखा है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ ज़्यादा गंभीर नहीं होगा. लेकिन साफ़ है कि अगले चार दिनों में हमें एक बड़ा मैच खेलना है और आगे भी दो टेस्ट (ओल्ड ट्रैफ़र्ड और द ओवल में) बचे हुए हैं. इसलिए उन्हें फिट रखना ज़रूरी है".
यहां देख सकते हैं आईसीसी का पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 99 पर नाबाद हैं जो रूट, बेन स्टोक्स भी टिके, लॉड्स टेस्ट के पहले दिन भारत को मिले सिर्फ 4 विकेट