IND vs ENG: 99 पर नाबाद हैं जो रूट, बेन स्टोक्स भी टिके, लॉड्स टेस्ट के पहले दिन भारत को मिले सिर्फ 4 विकेट

IND vs ENG: लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. जो रूट अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं और 99 रन बनाकर नाबाद लौटे.

IND vs ENG: लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. जो रूट अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं और 99 रन बनाकर नाबाद लौटे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 3rd Test

IND vs ENG 3rd Test Photograph: (Social Media)

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिया है. जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी 33 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

एक ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर को किया आउट

लॉड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 44 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया था. एक ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डकेट 18 रन और जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए.

जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैरी ब्रूक

इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर रवींद्र जडेजा ने आते ही ओली पोल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पोप 44 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैरी ब्रूक को सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. बुमराह की खतरनाक गेंदबाज हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. 

शतक के करीब जो रूट

इसके बाद जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए. पहले दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद हैं. वो अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब देखने वाली बात होगी कि लॉड्स टेस्ट का दूसरा दिन भारत और इंग्लैंड में से किसके नाम रहता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

Rishabh Pant sports news in hindi jasprit bumrah india-vs-england joe-root Lord's Test भारत-इंग्लैंड Ind Vs END Nitish Kumar Reddy
      
Advertisment