IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने अचानक हमला कर दिया. जिससे भारतीय खिलाड़ी काफी परेशान हो गए.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने अचानक हमला कर दिया. जिससे भारतीय खिलाड़ी काफी परेशान हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah was attacked by insects on the first day of lords test  video goes viral

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट खेलने उतरी है. पहले दिन का खेल हो चुका है. जहां इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 का आंकड़ा छुआ. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट गंवाए हैं. जिसमें से एक विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में भी आया.

Advertisment

विपक्षी बल्लेबाजों के लिए ये घातक गेंदबाज एक बार फिर परेशानी का सबब बने रहे. हालांकि बीते गुरुवार खेल के दौरान बुमराह को भी परेशान होना पड़ गया. जब कीड़ों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया.

बुमराह पर हुआ कीड़ों का हमला

ये वाकया तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 81वें ओवर में हुआ. भारतीय टीम के नंबर 1 पेसर जसप्रीत बुमराह फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान मैदान पर कीड़ों के एक झुंड ने उनपर अटैक कर दिया. जिससे बुमराह विचलित हो गए. उन्होंने उन लेडीबग से खुद को बचाने का भरपूर प्रयास किया. इस वजह से खेल कुछ पलों के लिए रुका रहा. दरअसल उन कीड़ों ने पूरे मैदान पर धावा बोल दिया था. 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अंपायर ने इसकी शिकायत भी करते हुए दिखाई दिए. साथ ही जो रूट भी उन कीड़ों के आक्रमण से खुद को बचा नहीं सके. यह पूरा मंजर थोड़ा हैरान कर देने वाला था. सबके चेहरे पर हैरत वाला भाव था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इसका वीडियो भी जारी किया.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान बेन स्टोक्स बैटिंग के दौरान हुए चोटिल, जानें कितनी गंभीर है इंजरी

पहले दिन एक विकेट आया हाथ

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के हाथ एक विकेट लगा. उन्होंने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बैटर हैरी ब्रूक को अपनी एक खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 55वें ओवर की पांचवी गेंद बुमराह ने ब्रूक को इन स्विंगर डाली.

जिसपर इंग्लिश बैटर ने डिफेंस करने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप्स को उड़ा ले गई. क्लीन बोल्ड होने पर हैरी ब्रूक पूरी तरह से हैरान रह गए. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 18 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाया ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ऐसे किया क्लीन बोल्ड, देखें Video

jasprit bumrah ind-vs-eng Bumrah Ind vs Eng 3rd test Jasprit Bumrah news IND vs ENG 3rd Test match Jasprit Bumrah Video
      
Advertisment