IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय नाम

IPL: आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलता है. आइए आपको एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

IPL: आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलता है. आइए आपको एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
most wickets in an season in ipl history

most wickets in an season in ipl history Photograph: (social media)

IPL Record: आईपीएल में हर सीजन कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर के तमाम बड़े विदेशी प्लेयर्स भी एक्शन में नजर आते हैं और कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाते हैं. आइए हम आपको एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको ये जानकर हैरानी होगी की इसमें सिर्फ 1 भारतीय है और टॉप-5 में सभी विदेशी खिलाड़ी हैं.

Advertisment

नंबर-1 पर है भारतीय का नाम

IPLमें 2 पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में ये कारनामा किया. हर्षल ने उस सीजन खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.14 की रही. इसके साथ उन्होंने आईपीएल में अपनी पहली पर्पल कैप जीती थी.

वह एक बार 4 विकेट हॉल और 1 बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे. हालांकि, आपको बता दें, लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैरेबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम आता है और उन्होंने भी एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लिए हैं. हालांकि, उन्होंने 18 मुकाबलों में 32 विकेट लिए थे.

टॉप-5 में शामिल 4 विदेशी नाम

अगर IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो हर्षल पटेल को छोड़कर टॉप-5 में सभी विदेशी गेंदबाजों के नाम हैं. नंबर-2 पर ड्वेन ब्रावो, तीसरे नंबर पर कगीसो रबाडा हैं, जिन्होंने 2020-2021 में 30 विकेट लिए थे.

चौथे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने आईपीएल 2011 में 16 मुकाबलों में 28 विकेट लिए थे. वहीं, नंबर-5 पर मौजूद जेपी फॉकनर ने 16 मैचों में 28 विकेट लिए. इस तरह आप देख ही सकते हैं कि टॉप-5 में 4 विदेशी नाम हैं.

ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज कप्तान का नाम जानते हैं आप?

ये भी पढ़ें: Most Catches In IPL: आईपीएल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप-10 में है भारतीयों का राज

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल sports news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league
Advertisment