Most Catches in IPL: क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग से भी खिलाड़ी खेल का रुख बदलते नजर आते हैं. फिर वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फ्रेंचाइजी लीग. आईपीएल में भी गौर करें, तो ऐसे ना जाने कितने ही मैच हुए हैं, जिसमें खिलाड़ियों ने कैच से मैच पलटा है. तो आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसने आईपीएल में आज तक सबसे ज्यादा कैच लपके हैं.
Virat Kohli के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड
अगर बात करें, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर की, तो वो कोई और नहीं बल्कि लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली हैं. उन्होंने ना केवल इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं बल्कि आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है. कोहली ने अब तक आईपीएल में 252 मैच खेले हैं, जिसमें 114 कैच लपके हैं. उन्होंने मैक्सिमम एक पारी में 3 कैच लिए हैं.
टॉप-10 में कौन कौन शामिल
विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने 109 कैच लिए. कीरोन पोलार्ड 103, रवींद्र जडेजा 103, रोहित शर्मा 101, शिखर धवन 99, एबी डिविलियर्स 90, डेविड वॉर्नर 86, मनीष पांडे 83 और फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 81 कैच लिए हैं. अगर आप आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट पर गौर करें, तो इसमें आपको 6 भारतीय और 4 विदेशी नाम दिखेंगे.
विराट कोहली के नाम है IPL में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 252 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 8 हजार आईपीएल रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस? सामने आई अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL Record: सुरेश रैना के नाम है CSK का ये खास रिकॉर्ड, बल्ले से दिखाया है सबसे ज्यादा दम