IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में एक महीने का वक्त है. मगर, इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी के कप्तान पैट कमिंस जो फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, उन्हें लेकर एक खास रिपोर्ट आई है. बताया जा रहा है कि कमिंस आईपीएल 2025 के साथ मैदान पर लौट सकते हैं.
IPL 2025 खेलेंगे पैट कमिंस
22 मार्च से IPL 2025 खेला जाएगा. फ्रेंचाइजी लीग के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक अपडेट आई है, जो इस टीम के फैंस के लिए काफी अच्छी है. कमिंस हाल ही में एंकल इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए. इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस के जहन में सवाल आ रहे थे कि कमिंस आईपीएल 2025 खेल पाएंगे या नहीं. मगर, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में ये कंफर्म हुआ है कि कमिंस IPL 2025 के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे.
रिपोर्ट्स में बताया गया, 'टी20 में यह 4 ओवर का होता है. इसलिए शारीरिक रूप से, यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद टेस्ट मैचों के लिए काफी अच्छी तैयारी है. इस लेवल पर यही उद्देश्य है, अगले सप्ताह या उसके बाद गेंदबाजी शुरू करना, तैयारी करना, और आईपीएल के लिए सही होना.'
WTC फाइनल भी है खेलना
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह पक्की की है. जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस इस मेगा इवेंट के लिए खुद को तैयार रखना चाहेंगे. इसलिए वह आईपीएल 2025 के जरिए मेगा इवेंट की प्रिपरेशन कर सकते हैं.
IPL 2025 में SRH की कप्तानी करेंगे पैट कमिंस
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये की कीमत के साथ रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा. अपकमिंग सीजन में भी कमिंस SRH की कमान संभालते नजर आएंगे. आपको बता दें, आईपीएल 2024 में पैट कमिंस ने हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, वहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस की कप्तानी या हेड-अभिषेक की बल्लेबाजी नहीं, इस दिग्गज की गेंदबाजी SRH को दूसरी बार बना सकती है चैंपियन