IPL 2025: पैट कमिंस की कप्तानी या हेड-अभिषेक की बल्लेबाजी नहीं, इस दिग्गज की गेंदबाजी SRH को दूसरी बार बना सकती है चैंपियन

IPL 2025: एसआरएच ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंची थी. आगामी सीजन में एक गेंदबाज टीम को दूसरी बार चैंपियन बना सकता है.

IPL 2025: एसआरएच ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंची थी. आगामी सीजन में एक गेंदबाज टीम को दूसरी बार चैंपियन बना सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammed Shami brilliance can make SRH IPL 2025 champion

SRH (Image-X)

IPL 2025: आईपीएल 2024 में किसी टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को सबसे ज्यादा रोमांचित किया था और एक बड़े फैन बेस का निर्माण किया था तो वो थी सनराइजर्स हैदराबाद. पैट कमिंस की कप्तानी में उतरी SRH ने पिछले सीजन अपने धुआंधार खेल से कई रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम बनाए.

Advertisment

टीम के लिए कमिंस की जादुई कप्तानी के अलावा अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाजी भी काफी अहम रही थी लेकिन इसके बावजूद टीम खिताब नहीं जीत पाई थी. मेगा ऑक्शन में टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.  

ये दिग्गज गेंदबाज निभा सकता है बड़ी भूमिका

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में एसआरएच ने टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था. शमी के लिए केकेआर और सीएसके ने भी बोली लगाई थी लेकिन बाजी एसआरएच ने जीती थी. ये बाजी उसे अगले सीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में इंजरी के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और लगभग 14 माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. शुरुआती कुछ मैच में वे प्रभावी नहीं दिखे जिसके बाद उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठे लेकिन शमी को खुद पर विश्वास था और उन्होंने एक बार फिर से अपनी क्षमता चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर साबित की. शमी का विकेट लेना सिर्फ टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि SRH के लिए भी खुशखबरी है.

शमी जब अपनी लय में होते हैं तो विकेटों की झड़ी लगाते हैं. उनकी इस लय का लाभ एसआरएच को अगले सीजन मिल सकता है और कमिंस, हेड, अभिषेक,क्लासेन के होने के बावजूद वे टीम के लिए सबसे अहम हो सकते हैं और दूसरा खिताब दिलाने में बड़ा किरदार निभा सकते हैं. बता दें कि SRH ने पहला खिताब 2016 में जीता था.

IPL करियर 

2013 से आईपीएल खेल रहे शमी अबतक 77  मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं. इंजरी की वजह से वे आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले GT के लिए खुशखबरी, 16.50 करोड़ का खिलाड़ी लगा रहा रनों का अंबार, अकेले दम टीम को दिला सकता है खिताब

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद गिल और शमी नहीं, इस खिलाड़ी को डिनर पर ले जाना चाहते हैं रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें-  Shubman Gill: 'ये मेरी सबसे अच्छी पारी थी', प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर क्या कहा?

ये भी पढ़ें- IND vs BAN मैच के दौरान विराट कोहली से मिला चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्टार, दोनों को साथ देख रोमांचित हुए फैंस

IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh mohammed shami
      
Advertisment