IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज किया. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से था. टीम इंडिया को इस मैच के अलावा टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलने हैं. मैच के लिए टीम इंडिया के फैंस दुबई पहुंच चुके हैं और स्टेडियम के आस पास का माहौल काफी रोमांचक है. इसका नजारा उस समय भी दिखा जब विराट कोहली से मिलने एक दिग्गज क्रिकेटर पहुंचा.
विराट कोहली से मिला दिग्गज क्रिकेटर
भारत और बांग्लादेश मैच में टॉस से पहले विराट कोहली से मिलने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफलतम बल्लेबाज शिखर धवन पहुंचे. धवन और विराट बचपन के दोस्त हैं और वे कितने करीब हैं इसका अंदाजा उस समय भी लगा जब दोनों मिले. विराट और शिखर दोनों हाथ फैलाए एक दूसरे से गले मिले. उनके मिलने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.
पहले दिल्ली फिर देश के लिए एक साथ खेले
शिखर धवन और विराट कोहली दोनों दिल्ली से संबंध रखते हैं. दोनों ने राज्य के साथ साथ देश के लिए भी लंबे समय तक एक साथ खेला और भारत की अनेक जीत में एक साथ अहम भूमिका निभाई. दिल्ली, देश और फिर लंबे समय तक आईपीएल साथ खेलने की वजह से इन दोनों के बीच मजबूत बांड है जो जब भी ये पास आते हैं तो दिख जाती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के सफलतम बल्लेबाज
शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफलतम बल्लेबाज हैं. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे शिखर ने 2017 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. दोनों एडिशन मिलाकर 10 मैच की 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए धवन ने 701 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में ये किसी भी भारतीय द्वारा बनाया ये सर्वाधिक रन है. ओवर ऑल शिखर गेल और जयवर्धने के बाद तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि शिखर मौजूदा इवेंट में कमेंट्री कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: पाकिस्तान को सिर्फ जिंबाब्वे और आयरलैंड से खेलना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भड़का दिग्गज
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Champions Trophy Records: चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने लगाया था सबसे पहले
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी से रूल्ड आउट हुआ पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज, रिपोर्ट में दावा