/newsnation/media/media_files/2025/02/20/Yuv23ZzAU539aGcFuclo.jpg)
Shubman Gill: 'ये मेरी सबसे अच्छी पारी थी', प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर क्या कहा? (Image-X)
Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की जीत में शुभमन गिल की अहम भूमिका रही. इस युवा खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान ने शतक लगाकर टीम की जीत को आसान बना दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद गिल ने अपनी पारी और रोहित-विराट पर बयान दिया.
शुभमन गिल का बयान
शुभमन गिल को उनकी शतकीय पारी के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार लेने के बाद गिल ने कहा, 'निश्चित रूप से यह मेरी अब तक खेली गई सबसे संतोषजनक पारियों में से एक है. आईसीसी इवेंट में ये मेरा पहला शतक है. मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट और खुश हूं. जब मैं और रोहित भाई गए तो देखा कि बैटिंग आसान नहीं है. गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थीं और बल्ले पर नहीं आ रही थी. इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों पर पैरों का इस्तेमाल किया और सर्कल के ऊपर से जाने की कोशिश की.'
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'जब स्पिनर आए तो मैं और विराट भाई बात कर रहे थे कि फ्रंट फुट पर सिंगल लेना आसान नहीं है, इसलिए हम बैक फुट पर सिंगल लेने की कोशिश करेंगे. और जमीन पर मारना आसान नहीं है, इसलिए हम सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते रहे. एक समय हम पर थोड़ा दबाव था. मुझे अंत तक बल्लेबाजी का संदेश आया था. पहले छक्के ने मुझे आत्मविश्वास दिया जबकि दूसरे ने शतक के करीब आने में मदद की, इसलिए दोनों संतोषजनक थे.'
गिल ने जड़ा 8वां शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया. वे 129 गेंद पर 2 छक्के और 9 चौके की मदद से 101 रन पर नाबाद लौटे. रोहित के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 69 और 5वें विकेट के लिए केएल राहुल के साथ नाबाद 87 रन की साझेदारी भारत की जीत में काफी अहम रही.
मैच पर नजर
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए थे. शमी ने 5 विकेट लिए. भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. रोहित ने 41, विराट ने 22 और केएल राहुल ने नाबाद 41 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN मैच के दौरान विराट कोहली से मिला चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्टार, दोनों को साथ देख रोमांचित हुए फैंस