Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद गिल और शमी नहीं, इस खिलाड़ी को डिनर पर ले जाना चाहते हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद एक भारतीय खिलाड़ी को डिनर पर ले जाने की बात कही.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद एक भारतीय खिलाड़ी को डिनर पर ले जाने की बात कही.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma feeling sorry for Axar Patel wants to take him for dinner

Rohit Sharma (Image-X)

Rohit Sharma: भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की है. भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शुभमन गिल की विशेष प्रशंसा की. साथ ही एक खिलाड़ी को डिनर पर ले जाने की बात कही.

Advertisment

किसे डिनर पर ले जाना चाहते हैं रोहित

रोहित शर्मा से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अक्षर पटेल से जुड़ा सवाल हुआ. इस पर उन्होंने हंसकर जवाब दिया और कहा कि, 'वो कैच आसान था लेकिन मैं नहीं ले सका. ये मेरी गलती थी. इसकी भरपाई मैं करुंगा और संभव है कि कल मैं उसे डिनर पर ले जाऊं.'

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान अक्षर पटेल ने लगातार 2 गेंद में 2 विकेट लिए थे. तीसरी विकेट भी उनकी हो जाती लेकिन रोहित शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया जिस वजह से पटेल हैट्रिक का मौका चूक गए. अपनी इसी गलती की भरपाई के लिए रोहित पटेल को डिनर पर ले जाना चाहते हैं. 

गिल और शमी का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. शमी ने जहां 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं शुभमन गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन की पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

ऐसा रहा मैच

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए थे. भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. रोहित ने 41, विराट ने 22 और केएल राहुल ने नाबाद 41 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें-  Shubman Gill: 'ये मेरी सबसे अच्छी पारी थी', प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर क्या कहा?

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के वनडे में 200 विकेट पूरे, ये 4 भारतीय तेज गेंदबाज ही उनसे पहले ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं

ये भी पढ़ें- IND vs BAN मैच के दौरान विराट कोहली से मिला चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्टार, दोनों को साथ देख रोमांचित हुए फैंस

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: पाकिस्तान को सिर्फ जिंबाब्वे और आयरलैंड से खेलना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भड़का दिग्गज

cricket news in hindi Rohit Sharma IND vs BAN Champions Trophy 2025 axar patel
      
Advertisment