IPL Record: सुरेश रैना के नाम है CSK का ये खास रिकॉर्ड, बल्ले से दिखाया है सबसे ज्यादा दम

IPL Record: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 5 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

IPL Record: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 5 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
most runs for chennai super kings in IPL

most runs for chennai super kings in IPL Photograph: (Social media)

IPL Record: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार खिताबी जीत दर्ज की है. महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने 5 ट्रॉफी जीती हैं और वह सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माही का नाम दूसरे नंबर पर आता है. तो क्या आपको मालूम है कि चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

Advertisment

किसने बनाए हैं CSK के लिए सबसे ज्यादा रन?

5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम भी जाना जाता रहा है. रैना ने 2008 से 2021 तक CSK का प्रतिनिधित्व किया है.

हां, 2016-17 में जब चेन्नई को आईपीएल से बैन किया गया था, तब रैना ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था. रैना के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने CSK के लिए 200 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 138.91 की स्ट्राइक रेट और 33.10 के औसत से 5529 रन बनाए हैं. इस दौरान रैना के बल्ले से 2 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं. उन्होने 494 चौके और 219 छक्के भी जड़े हैं.

दूसरे नंबर पर हैं एमएस धोनी

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है. माही CSK के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. आंकड़ों की बात करें, तो माही ने चेन्नई के लिए खेले 258 मैचों में 225 बार बल्लेबाजी की. 

जहां, उन्होंने 139.45 की स्ट्राइक रेट और 39.06 के औसत से 5118 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 फिफ्टी आई हैं. लंबे-लंबे सिक्स के लिए मशहूर एमएस ने 248 छक्के लगाए हैं और उनके बल्ले से 358 चौके भी निकले हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस कप्तान शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दे रही है सबसे ज्यादा सैलरी

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad Net Worth: कितनी है CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नेट वर्थ, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

cricket news in hindi ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल ipl record indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment