/newsnation/media/media_files/2025/02/20/wQ51Vms1PUaI8GlTE7Mr.jpg)
gujarat titans paying highest salary to rashid khan in IPL 2025 not captain shubman gill which is 18 crore Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 ने नीलामी से एक मजबूत टीम तैयार की है, जो उन्हें अपकमिंग सीजन में दूसरा टाइटल जिताने की काबिलियत रखती है. गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान शुभमन गिल को रिटेन किया. लेकिन, क्या आपको पता है कि भारतीय क्रिकेट के स्टार और इस टीम के कप्तान गिल GT की ओर से सबसे अधिक सैलरी पाने वाले क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि एक विदेशी खिलाड़ी को टीम सबसे ज्यादा सैलरी देती है.
कौन है गुजरात का सबसे महंगा खिलाड़ी?
अगर गुजरात टाइटंस के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि कप्तान शुभमन गिल को उन्होंने 16.50 करोड़ रुपये दिए. इस तरह राशिद ही GT के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि राशिद ये सैलरी डिजर्व करते हैं, क्योंकि वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस टीम के लिए कंसिस्टेंसी के साथ प्रदर्शन किया है.
राशिद खान का गुजरात के लिए प्रदर्शन
अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान को गुजरात ने अपने पहले सीजन यानी 2022 में ही साथ जोड़ा था और तभी से वह लगातार टीम का हिस्सा हैं. गुजरात के लिए अगर राशिद के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.92 के औसत से 56 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल लिया और उनकी इकोनॉमी 7.67 की रही है.
वहीं, बल्ले से भी राशिद ने कमाल दिखाया है. वह गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 25 पारियों में 184.57 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी आई है और उन्होंने 22 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.
गुजरात टाइटंस IPL 2025 के लिए फुल स्क्वाड
राशिद खान, शुभमन गिल, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , साई सुदर्शन, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के टॉप-5 सबसे महंगे कप्तान, एक को तो मिल रही 27 करोड़ रुपये सैलरी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से RCB तक, आईपीएल 2025 में किस टीम के कप्तान की सैलरी है सबसे ज्यादा और सबसे कम