IPL 2025: ये हैं आईपीएल के टॉप-5 सबसे महंगे कप्तान, एक को तो मिल रही 27 करोड़ रुपये सैलरी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में लगभग एक महीने का वक्त बचा है. इससे पहले आइए उन टॉप-5 कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में लगभग एक महीने का वक्त बचा है. इससे पहले आइए उन टॉप-5 कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
most expensive captains in IPL 2025

most expensive captains in IPL 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच 10 में से 8 टीमें अपने-अपने कप्तान की घोषणा भी कर चुकी हैं. लेकिन, अभी भी 2 टीमें दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नहीं चुने हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें उनकी टीम सबसे अधिक सैलरी दे रही है.

Advertisment

ऋषभ पंत हैं नंबर-1

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर उन्हें टीम की कमान सौंपी. इसी के साथ ना केवल पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने बल्कि वह सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं. ऐसे में ऋषभ के अपकमिंग सीजन के सबसे महंगे कप्तान हैं.

दूसरे नंबर पर हैं श्रेयस अय्यर

नंबर-2 पर श्रेयस अय्यर का नाम आता है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर खरीदा और अपने साथ जोड़ा. पंजाब की टीम भी अपने कप्तान का आधिकारिक ऐलान कर चुकी है.

पैट कमिंस है 3 नंबर पर

पिछले सीजन की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन कर ना केवल अपने साथ रखा बल्कि आईपीएल 2025 में भी वही टीम की कमान संभालने वाले हैं. कमिंस को SRH ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन किया है और वह आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे कप्तान बन गए.

चेन्नई-राजस्थान ने 18 करोड़ में रिटेन किए कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तानों पर भरोसा जताया और उन्हें रिटेन कर अपने साथ रखा है. CSK ने आईपीएल 2025 के लिए जहां ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ में रिटेन किया, तो वहीं राजस्थान की टीम ने भी संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में ही रिटेन किया. इस तरह ये दोनों ही खिलाड़ी 18-18 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ आईपीएल 2025 के सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट में शुमार हैं.

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad Net Worth: कितनी है CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नेट वर्थ, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment