IPL 2025: CSK से RCB तक, आईपीएल 2025 में किस टीम के कप्तान की सैलरी है सबसे ज्यादा और सबसे कम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 8 टीमों के कप्तान चुने जा चुके हैं. आइए जानते हैं कि इसमें सबसे अधिक और सबसे कम सैलरी पाने वाले कप्तान कौन से हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 captains salary list rishabh pant is most expensive captain in ipl history

IPL 2025 captains salary list rishabh pant is most expensive captain in ipl history Photograph: (Social media)

IPL 2025 Captains Salary List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें से 8 टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है. हां, अभी दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कैप्टन के नाम की घोषणा नहीं की है. मगर, क्या आपको मालूम है कि अब तक जिन कप्तानों का नाम चुना गया है, उसमें सबसे अधिक और कम सैलरी पाने वाला कप्तान कौन है? तो आइए आपको कप्तानों की सैलरी के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कौन है सबसे महंगा कप्तान?

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंत से पहले किसी भी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम देकर नहीं खरीदा गया था. इसके बाद LSG ने उन्हें अपना कप्तान घोषित कर दिया और इसी के साथ पंत ना केवल आईपीएल 2025 बल्कि इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए.

IPL 2025 का सबसे सस्ता कप्तान कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में IPL 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया और घोषणा कर दी कि आने वाले सीजन में रजत पाटीदार RCB की कमान संभालेंगे. फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ देकर रजत को रिटेन किया था. इसी के साथ रजत ही आईपीएल 2025 के अब तक के सबसे कम सैलरी लेने वाले कप्तान हैं. हालांकि, अभी तक कोलकाता नाइट राडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कैप्टेंस नहीं चुने हैं.

बाकी के 6 कप्तानों की सैलरी

IPL 2025 के सबसे ज्यादा सैलरी और सबसे कम सैलरी लेने वाले कप्तानों के नाम के बाद आइए आपको बाकी के कप्तानों की सैलरी बताते हैं. पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीदा था और उन्हें टीम की कमान सौंपी. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन किया.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने क्रमश: ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को 18-18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया. शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने 16 करोड़ 50 लाख और हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन करके कप्तान के रूप में बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं वो 3 कारण, जिसके चलते केएल राहुल को अपना नया कप्तान बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment