IPL 2025: आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली 10 में से 8 टीमें अपने-अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी हैं. मगर, अब तक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान नहीं चुना है. दिल्ली की बात करें, तो इनके पास केएल राहुल हैं, लेकिन, पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को भी ये जिम्मेदारी सौंप सकती है. हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जो केएल राहुल को कप्तानी मिलने के पक्ष में दिखते हैं.
कप्तानी का अनुभव
केएल राहुल के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है. वह बीते कई सालों से आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर ही खेल रहे हैं. आईपीएल 2020 से लेकर 2021 तक केएल पंजाब किंग्स के कप्तान रहे और इसके बाद 2022 से 2024 तक उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली. केएल राहुल ने 69 आईपीएल मैचों में कप्तानी करते हुए 31 जीते और इतने में ही हार का सामना करना पजडा. 2 मैच टाई रहे. राहुल का जीत प्रतिशत 48.43 का है.
कप्तानी में चलता है बल्ला
भले ही केएल राहुल अपनी कप्तानी में आज तक आईपीएल का खिताब ना जीत पाए हो, लेकिन बतौर कप्तान उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आता है. 2020 से लेकर 2024 तक उनके बल्ले से 3 शतक निकले.
इतना ही नहीं 2020, 2021 और 2022 में तो राहुल ने 600+ रन बनाए थे. 2020 में तो राहुल ने ऑरेंज कैप तक अपने नाम की थी. बतौर आईपीएल कैप्टन केएल राहुल ने 64 मैचों में 48.92 की शानदार औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2691 रन बनाए हैं. इनमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं की कप्तानी करते हुए राहुल की बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होती है.
अक्षर से दबाव होगा कम
पिछले काफी वक्त से रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि IPL 2025 में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल हो सकते हैं. हालांकि, अक्षर के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. साथ ही अक्षर दिल्ली के लिए पिछले कुछ सीजन से बतौर ऑलराउंडर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अगर वह कप्तान बनते हैं, तो उनके प्रदर्शन पर इसका असर पड़ सकता था. उन्होंने अब तक आईपीएल ये परमानेंट कैप्टन के तौर पर ये जिम्मेदारी संभाली नहीं है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार नहीं ये हैं RCB के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, नंबर-1 को मिल रहे हैं 21 करोड़ रुपये