IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. 31 साल के रजत के कंधों पर अब फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी है. मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने 11 करोड़ रुपये में रजत को रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा था. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि अपने कप्तान से भी ज्यादा आरसीबी दूसरे खिलाड़ियों को पैसे दे रही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सबसे अधिक सैलरी दे रही है.
विराट कोहली 21 करोड़
पूर्व कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने विराट को 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा था. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विराट का होना इस टीम की ब्रैंड वैल्यू के लिए काफी जरूरी है.
जब कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी, तभी क्लीयर कर दिया था की वह जब तक आईपीएल खेलेंगे, तब तक आरसीबी के लिए ही खेलेंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली RCB के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.
जोश हेजलवुड 12.50
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने अच्छी खरीददारी की और एक मजबूत पेस अटैक तैयार किया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम शामिल है. हेजलवुड को खरीदने के लिए RCB ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए हैं, जो मौजूदा टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
फिल सॉल्ट 11.50 करोड़
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम भी उन खिलाड़ियों में शुमार है, जो IPL 2025 में रजत पाटीदार से अधिक सैलरी ले रहे हैं. साल्ट को फ्रेंचाइजी ने नीलामी से 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा है, जो अपकमिंग सीजन में न केवल बल्ले से RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. बल्कि वह विकेटकीपर भी हैं, जो आईपीएल 2025 में बेंगलूरु आधारित फ्रेंचाइजी में दिनेश कार्तिक की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Trophy: आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? ट्रॉफी से जुड़ी और भी हैं रोचक बातें
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या बैन के चलते पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह ये खिलाड़ी कर सकता है MI की कप्तानी