IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. 22 मार्च से लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी. लेकिन, इस मैच में हार्दिक पांड्या बैन के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में सवाल ये उठता है कि MI की कप्तानी कौन करेगा?
IPL 2025 का पहला मैच मिस क्यों करेंगे हार्दिक पांड्या?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने साफ कर दिया था कि हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. लेकिन, वह अपकमिंग सीजन का पहला मैच बैन के चलते मिस करने वाले हैं. दरअसल, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले 2024 के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस की टीम स्लो ओवर रेट का शिकार हुई थी.
इसी के चलते हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया. आईपीएल नियमों के अनुसार, आईपीएल का नियम है कि स्लो ओवर रेट की वजह से पहले 2 मैचों में सिर्फ जुर्माना लगता है, लेकिन यदि तीसरी बार ऐसा होता है तो टीम के कप्तान पर फाइन के साथ-साथ एक मैच पर बैन भी लग जाता है.
कौन कर सकता है मुंबई इंडियंस की कप्तानी?
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है. अब जबकि हार्दिक पांड्या IPL 2025 में अपना पहला मैच नहीं खेल सकते हैं, तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा? ये सवाल सभी के मन में है.
टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के रूप में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस जिम्मेदारी को संभालने के दावेदार दिख रहे हैं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, क्योंकि वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 ट्रॉफी जिताई हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का फुल शेड्यूल, 23 मार्च को CSK के खिलाफ MI खेलेगी अपना पहला मैच