IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज कप्तान का नाम जानते हैं आप?

IPL: आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हुए हैं, जिनका टूटना मुश्किल लगता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल इतिहास के सबसे युवा और उम्रदराज कप्तान के बारे में बताते हैं.

IPL: आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हुए हैं, जिनका टूटना मुश्किल लगता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल इतिहास के सबसे युवा और उम्रदराज कप्तान के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL Record

IPL Record Photograph: (social media)

IPL Record: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी लगभग एक महीने का वक्त है, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. क्रिकेट फैंस अक्सर पुराने रिकॉर्ड्स पर बात करते दिख जाते हैं. तो क्या आपको ये मालूम है कि आईपीएल इतिहास का सबसे युवा और सबसे उम्रदराज कप्तान कौन है? यकीन मानिए इन दोनों ही कप्तानों के नाम आप अच्छी तरह से जानते हैं.

Advertisment

कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे युवा कप्तान?

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान का नाम है विराट कोहली. जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान कोहली के नाम ये नायाब रिकॉर्ड दर्ज है. असल में, RCB ने 2011 में जब विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का है, जिन्हें 2012 में पुणे सुपर जायंट्स ने टीम की कमान सौंपी थी. तब उनकी उम्र भी 22 साल ही थी.

कौन है सबसे उम्रदराज कप्तान?

IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. माही ने 2008 से 2023 तक CSK की कप्तानी की. उन्होंने 41 साल की उम्र तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है, जिसके साथ ही वह इस लीग के इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. आपको बता दें, माही ने अपनी कप्तानी में येलो आर्मी को कुल 5 टाइटल जिताए और वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं.

IPL 2025 का सबसे युवा और उम्रदराज कप्तान कौन?

IPL 2025 के सबसे युवा और उम्रदराज कप्तान की बात करें, तो गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपकमिंग सीजन के सबसे युवा कप्तान हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस इस लीग के सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अगले सीजन में ये दोनों कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Most Catches In IPL: आईपीएल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप-10 में है भारतीयों का राज

ये भी पढ़ें: IPL Record: सुरेश रैना के नाम है CSK का ये खास रिकॉर्ड, बल्ले से दिखाया है सबसे ज्यादा दम

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi
      
Advertisment