शोले बनाने वाले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनी ये एक्ट्रेस, 'होम ब्रेकर' का टैग मिलने पर कही ये बात
Sholay Director Wife: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो अपने से 17 साल बड़े शोले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनी. अब उन्होंने को होम ब्रेकर कहे जाने पर बात की है.
Sholay Director Wife: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो अपने से 17 साल बड़े शोले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनी. अब उन्होंने को होम ब्रेकर कहे जाने पर बात की है.
Sholay Director Wife: मनोरंजन के लिए पहले लोगों के पास टीवी में सिर्फ दूरदर्शन चैनल ही होता था. भले ही लोगों के पास अब ढेर सारे ऑप्शन हैं, लेकिन पुराने टीवी शोज को लोग आज भी याद करते हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने टीवी शो 'बुनियाद' से काफी पॉपुलेरिटी हासिल की थी. बाद में उन्होंने महाभारत में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने शोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) से शादी की थी. दूसरी पत्नी बनने पर एक्ट्रेस को काफी आलोचना भी सहनी पड़ी थी.
Advertisment
'होम ब्रेकर' कहलाने पर तोड़ी चुप्पी
डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 1991 में अपने से 17 साल छोटी एक्ट्रेस किरण जुनेजा (Kiran Juneja) से शादी की थी. इससे पहले उनकी एक बार शादी हो चुकी थी. ऐसे में किरण को होम ब्रेकर का टैग दिया गया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लेहरान इंट्रो के साथ बातचीत में इस बारे में बात की हैं. किरण ने बताया कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा- 'देखिए अगर मैं घर तोड़ने वाली होती तो शादी मुझे परेशान करती, लेकिन मैं उनकी स्थिति पहले से जानती थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा. इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी और यह कभी चिंता का विषय नहीं रहा.'
17 साल एज गैप पर कही ये बात
बता दें, रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा के बीच 17 साल का एज गैप हैं. ऐसे में अपने से उम्र में बड़े शख्स संग शादी करने पर जब किरण से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मैं अपनी उम्र में बहुत मेच्योर थी लेकिन मेरी उम्र के लड़कों के साथ मैं मानसिक रूप से कभी तालमेल नहीं बिठा पाती. हां वह मुझसे उम्र में बहुत बड़े थे, लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, न ही इसका मेरे ऊपर कोई असर पड़ा.' इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने कम उम्र में मां का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से उन्हें बस मां के रोल मिलने लगे. ये उनके करियर को नीचे ले गया था.