'प्ले ब्वॉय' की इमेज को सुधार, अब राधा-रानी का नाम जपता है ये एक्टर, पकड़ी अध्यात्म की राह

Actor Life Change: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिसकी 'प्ले ब्वॉय' वाली इमेज हुआ करती थी. लेकिन फिर एक्टर अध्यात्म की राह पकड़ी और उनकी लाइफ बदल गई.

Actor Life Change: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिसकी 'प्ले ब्वॉय' वाली इमेज हुआ करती थी. लेकिन फिर एक्टर अध्यात्म की राह पकड़ी और उनकी लाइफ बदल गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
paras

Actor Life Change

Actor Life Change: मनोरंजन जगत में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी 'प्ले ब्वॉय' वाली इमेज है. फिर चाहे वो स्टार्स कुछ भी क्यों ना कर ले, लोग उन्हें उसी नजर से देखते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे एक्टर की बाद करने जा रहे हैं, जिसने डेटिंग टीवी शो स्प्लिट्सविला जीता था, फिर बिग बॉस में भी प्ले ब्वॉय वाली इमेज लेकर आया. लेकिन इस शो के बाद इस एक्टर ने काफी कुछ झेला और फिर अध्यात्म की राह पकड़ ली. इसके बाद एक्टर की लाइफ इस तरह बदली की उन्होंने अपने ऊपर से  'प्ले ब्वॉय'  का टैग हटा दिया. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर?

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

ये एक्टर हैं, बिग बॉस 13 से चर्चा में आए पारस छाबड़ा जो 11 जुलाई को  अपना 35वां जन्मदिन (Paras Chhabra Birthday) मना रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने  'स्प्राइट', 'जिलेट', 'जियोनी मोबाइल' और 'जियो' के एड में भी काम किया. फिर साल 2012 में पारस ने डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' जीता. साल 2013 में पारस ने 'नच बलिए 6' में भी भाग लिया था. उन्होंने फिल्म एम 3- मिडसमर मिडनाइट मुंबई में भी काम किया, जो फ्लॉप साबित हुई थी. इस दौरान एक्टर का नाम कई हसीनाएं संग भी जुड़ा और उनकी 'प्ले ब्वॉय' की इमेज बनी.

बिग बॉस के बाद झेला दर्द

पारस छाबड़ा ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. इस शो से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई, लेकिन फिर शो करने के बाद एक्टर डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने खुद इस बारे में बताया है. वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे पारस ने बताया था कि वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. एक्टर ने कहा- 'उस वक्त मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं मरने वाला हूं। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मुझे कैंसर हो गया है. मैं बहुत ज्यादा सोचने लगा था. पूरी तरह से निगेटिव विचारों से घिर गया था.'

पकड़ी अध्यात्म की राह

पारस ने प्रेमानंद जी महाराज को बताया था कि जब से उन्होंने राधा रानी का नाम जपना शुरू किया तो उनकी जिंदगी बदल  गई. अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें, पारस ने अध्यात्म की राह पकड़ ली है. वो छोटे पर्दे से दूर खुद का पॉडकास्ट चलाते हैं. पारस एस्ट्रो और अध्यात्म से जुड़ी चीजों का भी ज्ञान ले रहे हैं. वो अक्सर इस बारे में अपने पॉडकास्ट में बताते रहते हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत हो गई थी. इस दौरान पारस का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के अचानक मौत का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें- आलीशान घर में रहते हैं नेहा धूपिया-अंगद बेदी, डाइनिंग टेबल के पास लगी ये चीजे है सबसे खास

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Premanand Maharaj Radha Rani Paras Chhabra Birthday Paras Chhabra
Advertisment